प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी से होगा आज लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों की शिकायत, देखिए पूरी लिस्ट
@विजय दुबे जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा :: प्रभारी मंत्री एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जांजगीर चांपा आगमन पर लापरवाह अधिकारी कर्मचारी की लंबी लिस्ट सोप जाने की बात सामने आ रही है जिसमें नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाजपाइयों ने लंबी लिस्ट तैयार कर रखी है जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही जिला पंचायत में लंबे समय से अंगद की तरह जमे हुए कई अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार को भारी बढ़ावा दे रहे हैं जिस पर सरपंच संघ एवं प्रताड़ित कर्मचारी अपना शिकायत पत्र सौंपेंगे वहीं शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अड़यल रवैया के नाम से मशहूर जिला शिक्षा आधिकारी और पदस्थ कर्मचारियों की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में जांजगीर चांपा पिछले कई वर्षों से पीछे रहा है जिसको लेकर दो सहित पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों की भी शिकायत होने की बात सामने आ रही है वही खनिज विभाग की सह पर अवैध उत्खनन एवं शासन को राजस्व की भारी नुकसान के संबंध में खनिज अमला की शिकायत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपना शिकायत करेंगे कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का कहना है कि खनिज विभाग को फोन कर सूचना देने पर वह पर्याप्त टीम ना होने की बात कह टाल देते हैं और राजस्व या पुलिस के अधिकारी कर्मचारी से शिकायत करने की बात तक कहते है जिससे स्पष्ट होता है कि अवैध उत्खनन में भारी मोटी रकम लेकर माफियाओं को खुली छूट देने की बात किसी से नहीं छीपी है ऐसे में प्रभारी मंत्री खनिज अमला पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं इस शिकायत की चर्चा के बाद सभी अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है आखिर अपनी इज्जत बचाने किस तरह काम करें वही जनपद पंचायत में लंबे समय से जमे अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण में भ्रष्टाचार चरम पर है ऐसे लोगों पर लगाम लगाने उनके ट्रांसफर के लिए भी कई आवेदन देने की बात सामने आ रही है जबकि कोतवाली थाना के आसपास अवैध शराब गांजा एवं कई नशीली वस्तु बेचवाने की पुलिस महकमा पर ही आरोप लग रहे हैं जिसको लेकर शहर वासीयों में भारी आक्रोश है वही कई थाना दारू के संरक्षण में ढाबा एवं गांव में अवध शराब बेचने की बड़ी खेल चल रही है जिस पर कार्यवाही ना करने कोंचीया महीने में मोटी रकम देते है नवागढ़ beo और अन्य beo का भी भारी मनमानी का बात आ रही है साथ अस्पताल में जमे अधिकारी कर्माचारी की