Thursday, May 2, 2024
Homeजांजगीर चांपाजांजगीर चांपा के इतिहास में विपक्ष की विधायक की मांगों को पहली...

जांजगीर चांपा के इतिहास में विपक्ष की विधायक की मांगों को पहली बार सहजता से किसी मंत्री ने मांग पूरा करने का वादा किया है,,देखिए क्या मांग है।

@विजय दुबे जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा :: जिला में 25 वा 3 दिवसीय जाज्वल्य लोक महोत्सव का शुभारंभ आज हो गया जिसको लेकर जांजगीर चांपा के कांग्रेसी विधायक ब्यास कश्यप द्वारा जिला के विकास को लेकर मंच के माध्यम से कई मांग रखी गई

जिसको जिला के प्रभारी मंत्री और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने मंच के माध्यम से सहर्ष स्वीकार करते हुए विपक्षी विधायक की मांग को पूर्ण करने की वादा किया है ऐसा पहली बार जांजगीर चांपा के इतिहास में मंच के माध्यम से विपक्ष तो क्या पक्ष के विधायक के मांग पर इस तरह के आश्वासन कभी देखने को नहीं मिली नही दम भर कर किसी ने मांग नहीं किया आज से पहले सत्ताधारी पार्टी कुर्सी की लड़ाई ही लड़ी जबकि शहर विकास के लिए कभी कोई योजनाबद्ध तरीका से मांग रखी ही नहीं गई जिसके कारण जिला बनने के 25 वर्ष बाद भी शहर विकास के लिए तरस रहा है आज जांजगीर चांपा के कांग्रेसी विधायक इससे पूर्व बीजेपी में लंबे समय तक सेवा दी लेकिन भाजपा ने उन्हें बड़े मौका नहीं दिया इस बार कांग्रेस ने टिकट दिया और जीत हासिल हुआ और इस बीजेपी के मंत्रियों और सरकार में सभी भाजपाई विधायको के साथ प्रभारी मंत्री से अच्छा संबंध होने का फायदा लेते हुए जिला की विकास के लिए लंबी लिस्ट तैयार कर कई मांग रखें इससे पहले सत्ताधारी विधायक भी अपने सरकार से मांग रखते थे लेकिन उनके द्वारा कभी भी सभी मांगों पर एक साथ किसी मंत्री ने पूर्ण नहीं किया और इससे पहले की सरकार जिला वासियों को छलते रहे ओपी चौधरी ने जिला में पूर्व अधिकारी के रूप में लंबे समय तक सेवा देने के कारण जांजगीर की रग रग से भली भांति परिचित रहे प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने विधायक की सभी मांगों पर मुहर लगाने का एक नया इतिहास बना गया और जांजगीर में विकास रथ की पहिया 5 साल में पांचवें गियर में दौड़ते दिखाई देगी ऐसा आश्वासन उन्होंने भरे मंच में दिया और इस वादा भरे घोषणा को पूर्ण करने सरकार के साथ जिला के विधायको और जनप्रतिनिधि को मिलकर काम करने की अपील भी किया है।

 

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular