कलेक्टर चौक बना तालाब NH की जिम्मेदारो की लापरवाही हुआ उजागर ये कैसी वादा कर गए साहब लोगो की आंखों में धूल झोंक कर दिया खेला।
जांजगीर चांपा जिले में एनएच 49 के अधिकारियों की मनमानी ने कलेक्टर चौक को तलाब बनने मजबूर कर दिए जब NH 49 का निर्माण हो रहा था उस समय इंजीनियर विजय साहू की मनमानी ने आज कलेक्टर चौक को तालाब बनाने कोई कोर कसर नहीं छोड़े निर्माण होते समय विजय साहू ने दम भरा था कि 10 साल इस चमचमाती सड़क पर किसी तरह की कोई गद्दा नहीं बनेंगे इतनी मजबूत बनेंगे की छत्तीसगढ़ में अब तक ऐसे सड़क नहीं बनी आज उसकी साल भर में ही पोल खुलती नजर आ रही है अगल-बगल में नाली निर्माण ऐसे हुआ जैसे सांप भी सरमा जाए ऐसे निर्माण किया जिससे पानी बाहर निकालने के बजाय वापस खेत पर भर गए जिससे तालाब जैसे माहौल बन गए हैं वही नए मदन पेट्रोल पंप के पास बने नाली किसी काम के नहीं रहे सड़क किनारे बने आधे अधूरे नाली का खामियाजा अब राहगीर भुगत रहे हैं आने वाले समय में लगातार पानी भरा होने के कारण सड़कों को भारी नुकसान होने की आशंका साफ दिखाई दे रही है फिर भी जिम्मेदार अधिकारी अब तक मौन है अभी कुछ ही बारिश पर जांजगीर चांपा जिला के कलेक्टर चौक की स्थिति देख तालाब भी शर्मा जाए कुछ इस तरह की नजर बने हुए हैं जिसके कारण कई दुकान बंद पड़ी है और पानी भरा होने के कारण राहगीरों को भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है एनएचसी के प्रभारी इंजीनियर विजय साहू से इस संबंध में जब हमने बात करना चाहा तो उन्होंने इसके बारे में बात करने से साफ इनकार कर दिया,,,,
पूर्व में किए वादा विजय साहू NH प्रभारी इंजीनियर