शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक को गिरफ्तार कर पेश करने का कोर्ट दिया आदेश देखिए क्यों ऐसा हुआ….
बिलासपुर | सिरगिट्टी थाना क्षेत्र तिफरा पुलिस क्वार्टर के पीछे साल 2022 में हुई हत्या के एक मामले में विवेचक एसआई सागर पाठक गवाही के लिए उपस्थित नहीं हो रहे। कोर्ट ने कई बार समंस जारी किया। इसके बाद जमानती वारंट भी जारी हुआ। इसके बावजूद वहां उपस्थित नहीं हुआ, न ही कोई वजह बताई। इससे मामले की सुनवाई लगातार टलती जा रही है। इसमें अनावश्यक विलंब हो रहा है। इस पर दशम अपर सत्र न्यायाधीश अविनाश के. त्रिपाठी की कोर्ट ने कड़ा रवैया अख्तियार करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। एसआई सागर पाठक को गिरफ्तार कर 22 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है …SI पाठक वर्तमान में शिवरीनारायण थाने में पदस्थ हैं। मामला सिरगिट्टी थाने का है। 24 मार्च 2022 को तिफरा में पुलिस क्वार्टर के पीछे पंकज तिवारी उर्फ विक्की पिता संतोष तिवारी (35 वर्ष) चकरभाठा थाना क्षेत्र आवासपारा परसदा निवासी की पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई थी….