होटल के कमरे में मिले चार संदिग्ध लाश पति पत्नी फंदे में लटके मिले।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज कांकेर:: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के एक लॉज में चार लोगों का शव बरामद हुआ है. मृतक में पति, पत्नी और उनके 2 बच्चे हैं. बच्चों के मुह से झाग निकला हुआ था. जबकि पति पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला.
लेकिन पति-पत्नी का शव फंदे से लटकने के साथ ही हाथ पीछे से बंधा हुआ था. इसके चलते पुलिस की उलझन बढ़ गई है. पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से घटना की जांच कर रही है. हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुंओं पर पुलिस जांच कर रही है. मृतक रायपुर जिले के रायपुरा के रहने वाले हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर के बस स्टैंड के पास बस्तर लॉज में पति, पत्नी अपने दो बच्चों के साथ पहुंचे थे. बीते बुधवार को दोनों ने एक कमरा बुक कराया था. सीसीटीवी फुटेज में रात के समय पति-पत्नी कमरे में जाते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कमरे से बाहर किसी के निकलता दिखाई नहीं दिया है. बीते गुरुवार को सुबह से दोपहर तक कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर लॉज संचालक ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर पति-पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला और 2 बच्चे भी मृत मिले.
रायपुर के रहने वाले हैं मृतक
कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज की है. यहां रायपुर निवासी जितेंद्र देवांगन अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों गुनगुन और टुकटुक के साथ आये थे. पुलिस मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि पहले बच्चों को जहर देकर मारा गया, उसके बाद पति-पत्नी ने फांसी लगा ली, लेकिन पति-पत्नी के हाथ पीछे से बंधे हुए हैं. ऐसे में हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रायपुर में मृतक के परिवार से जुड़े लोगों को भी सूचना दे दी गई है. फोरेसिंक टीम की मदद से जांच जारी है।











