सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी यात्री से भरी बस,13लोगो को बिलासपुर किया गया रेफर,2का सीएचसी अस्पताल में उपचार जारी,,
@विजय दुबे जाज्वल्य जांजगीर चांपा :: सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे जा घुसी यात्री से भरी बस,13लोगो को बिलासपुर किया गया रेफर,2का सीएचसी अस्पताल में उपचार जारी
जांजगीर चांपा जिले के अमरताल गांव के NH 49 में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर वाहन के पीछे यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस टक्कर हुई है। इस हादसे में 15 लोगो को चोट आई है। जिसमे 13 लोगो की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। वही 2 घायलो का CHC अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। यह घटना रात्रि करीबन 4 बजे की बताया जा रहा है। अकलतरा थाना क्षेत्र की है घटना
मिली जानकारी अनुसार, सन्नी ट्रेवल एजेंसी कि बस जिसमे 60 यात्रियों से भरे हुई थी बस जशपुर से बिलासपुर की ओर जा रहीं थी,जोकि अमरताल गांव के NH 49 जोकि बिलासपुर को जोड़ती है। तेज रफ्तार होने के कारण सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर वाहन को नही देख पाया। जिससे बस सीधे पीछे जा टकराया,जिससे बस के सामने का हिस्सा ट्रेलर वाहन के पीछे जाकर चपत गई है। टकराने की तेज आवाज सुनकर सड़क के किनारे रहने वाले ग्रामीण नींद से उठ गए और घटना की पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम और 112 की टीम ने बस में फसे लोगो को बाहर निकाला गया। बस में सवार 15 लोगो को चोट आई है। जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल अकलतरा में भर्ती कराया गया,वही 13 लोगो की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर सिम्म्स अस्पताल रेफर किया गया है। जिसमे 2 लोगो का सीएचसी अस्पताल अकलतरा में उपचार जारी है।
टी एस पट्टावी ने कहा की सड़क किनारे खड़े ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वही घायलों को बिलसपुर रेफर किया गया है। 2 लोगो का उपचार सीएचसी अस्पताल में जारी है।