Sunday, May 19, 2024
Homeजांजगीर चांपादेशप्रेम के तरानों के बीच चुटकी भर मिट्टी और हाथ से बनी...

देशप्रेम के तरानों के बीच चुटकी भर मिट्टी और हाथ से बनी राखियॉ सैनिकों के लिए भेजी ज्ञानज्योति की छात्र छात्राओं ने।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

आपरेशन रक्षासूत्र के तहत 1,11,111 राखियॉ और चुटकी भर गांव की मिट्टी भेजने के पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के संकल्प में ज्ञानज्योति उमावि के छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने पूरे मनोभाव और उत्साह से भागीदारी समर्पित की । सेना पर तैनात सैनिक भाईयो के लिए बहुत सुंदर राखियां बनाई गयीं , विद्यालय प्रशासन के माध्यम से राखियों के साथ हर लिफाफे में शहर की एक चुटकी मिट्टी देश की रक्षा में तैनात सैनिकों के लिए बहनों ने स्नेह और गर्व के साथ पूर्व सैनिक महासभा को दिये ।

ज्ञानज्योति की प्राचार्या श्रीमती उमा पांडेय ने बताया कि सूचना मिलते ही विद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वफूर्त इस अभियान में भागीदारी सुनिश्चित की और लगन और उत्साह से अपने हाथों से राखियॉ बनाई , इन राखियों में भारत माता ,सैन्य शौर्य, बलिदान और तिरंगा कीथीम पर बनी आकर्षक राखियां हैं , इससे पता चलता है कि बच्चों के मन में देश के सैनिकों के अगाध श्रद्धा और सम्मान है वहीं सेना के प्रति गजब का आकर्षण और देशप्रेम का जज्बा है , आज विद्यालय परिवार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि इस महाभियान में शामिल है।

संस्था के संचालक डॉ अनिल तिवारी ने रक्षासूत्र अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के इस संकल्प में छत्तीसगढ़ के हर गांव शहर से एक एक चुटकी मिट्टी और हस्तनिर्मित एक लाख ग्यारह हजारएकसौ ग्यारह राखियॉ भेजे जाने का लक्ष्य है ,हमें लगता है इस लक्ष्य के पार आसानी से जा रहे हैं क्योंकि बच्चों का उत्साह अद्भुत है और पूरी तल्लीनता से देशभक्ति के तराने गाते हुए उन्हे सैनिको के लिए राखी बनाते हुए देखना एक अविस्मरणीय दृश्य रहा है , भविष्य के होनहारों की लगन ये बात रही है कि भारत विश्व का अग्रणी बनकर मानवता को नयी दिशा देगा।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular