Thursday, April 25, 2024
HomeNews‘ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस‘ मनाया गया।

‘ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस‘ मनाया गया।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी भारतवर्ष की आजादी का 76 वां स्वतंत्रता दिवस ससम्मानपूर्वक मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व का शुभांरभ प्रथम अभिभावक मुख्य अतिथि श्री आनंद मोदी, श्रीमती जया बजाज एवं शाला निदेशक आलोक अग्रवाल व विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती बबिता धानुका, तथा शाला की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी एवं अतिथिगणों द्वारा भारत के महान नेता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, भीमराव अम्बेडकर, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री के तैल्यचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात् स्वतंत्रता दिवस में स्वतंत्रता संग्राम के समस्त राष्ट्रीय शहीदो व राष्ट्र निर्माणकर्ताओं को स्मरण एवं नमन कर कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षिका स्मृति आदित्य के द्वारा छत्तसीगढ़ राज्य गीत ‘अपरा पैरी के धार’ प्रस्तुत किया गया तथा स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने अपने अभिभाषण में स्वतंत्रता की शुभकामनाएॅं दी एवं वीर जवानो को संबोधन किया तथा अपने उद्बोधन मे स्वतंत्रता के महत्व बारे मे विस्तृत जानकारी दी, भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के द्वारा 15 अगस्त 1947 को दिये गये प्रथम भाषण को आॅडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं सुनाया गया ताकि विद्यार्थी ध्यानपूर्वक सुन कर उनकी बातों पर अमल करे। प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने कहा कि हमारे अथक प्रयास से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को इसरो श्रीहरि कोटा चेन्नई में शैक्षणिक भ्रमण के लिए स्वीकृति मिली जो कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है यह भ्रमण नवंबर माह मे संभावित है इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम परीक्षा प्रभारी सागर विश्वकर्मा के पास दर्ज करा सकते है। इसी क्रम में विद्यालय के शाला नायक आयुष्मान साहू तथा शाला नायिका अनुष्का शुक्ला, आराध्या शर्मा, मुक्तिका देवांगन, हर्षवर्धन, अनन्या श्रीवास्तव, स्वप्निल सोन के द्वारा हिन्दी व अंगे्रजी में भाषण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के निदेशक श्री आलोक अग्रवाल जी एवं प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई पे्रषित की गयी।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षिका श्रीमती मनदीप कौर की पदोन्नति कर प्रधान अध्यापिका, शिक्षिका श्रीमती मिनीमोल थाॅमस को टीचर कोआॅडिनेटर और शिक्षिका श्रीमती भिष्मिता साहू को प्राचार्या की मुख्य सहायिका का पदभार दिया गया तथा विगत सत्र के कक्षा में प्रवीण्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों अशुतोष राठौर, आरोही गुरनानी, धैर्य श्रीवास, आलोक चतुर्थी, श्रेयांस दुबे, स्वप्निल सोन, यश साहू, आर्ची बजाज, मुक्तिका देवांगन, ऐंजल राठौर व साहिल मोदी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं एसओएफ ओलंपियाड में कक्षा तीसरी की छात्रा सानवी सांडिल्य ने जोनल रैंक में ग्यारहवां स्थान लेकर गोल्ड मेडल, प्रमाण पत्र व इनाम राशि प्राप्त की एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह शिक्षिका मिनीमोल थाॅमस, वर्षा सिंह, भिष्मिता साहू, नीलम सिंह व प्रियंका शर्मा को ओलंपियाड द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त हुई।
प्रथम आगन्तुक अभिभावक आनंद मोदी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सागर विश्वकर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाॅफ, व अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular