Friday, April 19, 2024
HomeNewsसुपर थर्टी मूवी की आंनद कुमार की तरह नि: स्वार्थ सेवा देने...

सुपर थर्टी मूवी की आंनद कुमार की तरह नि: स्वार्थ सेवा देने वाले शनि कुमार को मिडिल स्कूल मे दी गई विदाई।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जिला के अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाहिल मे मिडिल स्कूल है जहां विगत 2 वर्षो तक निस्वार्थ सेवा देते रहे शनि कुमार लहरे,, स्कूल में 2 टीचर होने की वजह गणित विषय को पढ़ाते थे , पार्ट टाइम जॉब करने के बावजूद भी स्कूल में सेवा देना बंद नहीं की, बच्चों के प्रति उत्साह, और पढ़ाने की ललक हमेशा रही |

पढ़ाने की ललक कोचिंग से शुरुआत हुई

एक बात सही है कि कुछ चीजें ऊपर वाले की मर्जी के अनुसार होता है,बताते है सन 2018 मे फरवरी माह में शनि कुमार लहरे की पैर टूट गया जिससे घर में आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी | इसी उद्देश्य से आर जे कोचिंग की शुरुआत की,, और फिर धीरे-धीरे बच्चों को पढ़ाने लगे , शुरुआत में लगभग 30 बच्चे को कोचिंग पढ़ाया,,

जिस स्कूल में छात्र रहा उसी में शिक्षक की तरह बच्चों को दिए शिक्षा

2019-20 मे शनि कुमार लहरे ने ग्राम पंचायत बनाहिल के मिडिल स्कूल मे शिक्षक की कमी होने की वजह से वहां गणित विषय पढ़ाने लगे,और लगतार एक शिक्षक की तरह ड्यूटी निभाते रहे, कहीं भी कार्य मे बीजी हो पर बच्चों के प्रति प्रेम भावना और पढ़ाने की उत्साह ललक हमें स्कूल की ओर खींचते रहे

सारे अच्छे कार्यो का श्रेय अपने टीचर मोम श्रीमती अनीता मिर्जा को

बताते हैं जिस कक्षा में पढ़कर व श्रीमती अनीता मिर्जा की कहानी को सुनकर व उनकी बातों को अमल करके, सफलता की राह में चल उठा ,,, सदा मोम श्रीमती अनीता मिर्जा के प्रेरणादायक बातों ने हमेशा मजबूत किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इसी उद्देश्य से शनि कुमार सिविल सर्विस की तैयारी कर अधिकारी के रूप में देश की सेवा करना चाहते हैं और अपनी मोम का सपना साकार करना चाहते है

शिक्षक व छात्रों से मिल कर ली विदाई

दिनांक 23 जून को मिडिल स्कूल मे अंतिम बार छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से मिले इसी बिच शिक्षक संजय कुमार शर्मा ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए अच्छे से पढ़ लिखकर गांव के नाम रोशन करने के लिए समझाइश दिए विदाई पल में मिडिल स्कूल के शिक्षक संजय कुमार शर्मा, शिक्षिका साहू मैडम व दीपेश कुमार केवट सत्यभामा , भावना नीलम कुमारी बच्चन निखिल बच्चन दुर्गेश लहरे व सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular