Thursday, April 18, 2024
HomeNewsजे पी रथ अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल...

जे पी रथ अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का दो दिवसीय जांजगीर-चांपा जिले में प्रवास कार्यक्रम।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::जाज्यलदेव एवं कांसा कंचन
कोसा के लिए विख्यात, हसदेव के पावन धरा जांजगीर-चांपा में अपर संचालक छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग माननीय जे पी रथ सरजी का आगमन हुआ।
जांजगीर-चांपा जिले में पधारे जेपी रथ अपर संचालक महोदय जी का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर चांपा में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, समग्र शिक्षा अधिकारी राजकुमार तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी प्रेमलाल पांडेय द्वारा श्रीफल एवं कौसेय वस्त्र भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।
माननीय अपर संचालक महोदय जी के द्वारा जिला कार्यालय के सभागार में समस्त बीईओ,एबीईओ, बीआरसी सहित जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारीगणों की आवश्यक बैठक ली गई। जिसमें बिंदुवार एजेंडा के अनुसार प्रत्येक विकास खंड शिक्षा अधिकारी से शाला प्रवेश उत्सव,पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, साईकिल वितरण, एकल शिक्षकीय, विद्यालय, शिक्षक विहीन विद्यालय, मध्यान्ह भोजन,आरटीआई, जाति प्रमाण पत्र, न्यायालयीन प्रकरण, विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शाला निरीक्षण, प्रयोगशाला संबंधित जानकारी, शिक्षकों की संस्था में लंबी अनुपस्थिति एवं अन्य अकादमी विषयों पर समग्र जानकारी ली गई।
एवं समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारियों सहित बैठक में सभी उपस्थितों को जिले में अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया।
जांजगीर जिले के प्रवास पर आए माननीय अपर संचालक महोदय जी के द्वारा प्रथम दिवस गौशाला स्कूल नैला जांजगीर में संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में भाग लेकर छात्राओं को पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया। साथ ही जांजगीर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक 01 एवं हिंदी माध्यम स्कूल जांजगीर क्रमांक 02 का आकस्मिक निरीक्षण किया। माननीय संचालक महोदय जी के द्वारा अकलतरा विकासखंड एवं नवागढ़ विकासखंड के विद्यालयों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

द्वितीय दिवस माननीय संचालक महोदय जी के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास पहरिया जाकर आवश्यक निरीक्षण किया गया एवं छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उन्हें नियमित पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया।
माननीय अपर संचालक महोदय जी के दो दिवसीय प्रवास अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी, समग्र शिक्षा राजकुमार तिवारी, हरिराम जायसवाल, प्रदीप शर्मा,बीईओ विजय लहरे के के बंजारे, राजेंद्र कुमार शुक्ला, खांडे सरजी, अर्जुन सिंह क्षत्री, बीआरसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर, बीआरसी हिरेन्द्र बेहार, महेंद्रधर दीवान, लक्ष्मीनारायण पांडेय, छात्रावास अधीक्षिका शशिबाला अग्रवाल,श्रवण वैष्णव, प्रसन्न साव, दिनेश राठौर सहित जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular