जांजगीर चांपा
बिग ब्रेकिंग: जांजगीर-चांपा में आकाशीय बिजली गिरने से 1 की मौत, दर्जन भर गंभीर रूप से घायल लगातार बढ़ रहे मरीज की संख्या,,
जांजगीर-चांपा के सुकली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। तालाब पार क्षेत्र में पिकनिक मना रहे 13 युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस घटना में 11 वर्षीय चंद्रहास दर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।बताया जा रहा है कि घटना के समय लगभग 20 से 22 लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, घायलों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अन्य कई लोग भी इस हादसे से प्रभावित हुए हैं।
कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकली गांव में हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है और घटना की जांच की जा रही है।