News

रायपुर में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया

फ्रेंस हाल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइंस, रायपुर में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में धरसीवा विधायक एवं छालीवुड अभिनेता अनुज शर्मा जी के उद्बोधन पश्चात सभी जिले से आए हुए कवियों का छत्तीसगढ़ी कविता पाठ  हुआ, जिसमें जांजगीर-चांपा जिले से कवि सुरेश पैगवार ने प्रतिनिधि कवि के रूप में काव्य-पाठ किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  माननीय विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री छ.ग.शासन ने छह साहित्यकारों को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग द्वारा प्रकाशित छत्तीसगढ़ी के 12 पुस्तकों का विमोचन भी किया।रायपुर सांसद माननीय बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने हेतु प्रयास करने की बात कही। राजभाषा आयोग के सचिव डॉ. अभिलाषा बेहार ने बताया कि आयोग द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़ी भाषा के 1400 पुस्तकों का प्रकाशन किया जा चुका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ी में 2700 से अधिक अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिला से वरिष्ठ साहित्यकार संतोष कश्यप, हजारीलाल कुर्रे जी एवं युवा कवि सुरेश पैगवार शामिल हुए थे।।

Back to top button