15 फिट का विघ्नहर्ता 40 फीट और चौड़ाई 80 फीट पंडाल,15 कारीगर मिल 20 दिनों से से बना रहे, अब आपके शहर में कहां पर है जरूर देखें।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
देश और प्रदेश में गणेश चतुर्थी की बड़े ही धूम धाम से भव्य तैयारियां की जा रही हैं. इस बार जाज्वल्यदेव गणेश सेवा समिति द्वारा विशाल पंडाल का बनाया जा रहा है. गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाया जाएगा. जांजगीर चांपा जिला के कचहरी चौक पर इस पंडाल में 15 फीट ऊंची श्री गणेश जी प्रतिमा लगाई जाएगी. जिसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं. यह पंडाल बहुत ही आकर्षक होगा. इस पंडाल को बनाने में पुराने न्यूज पेपर का उपयोग किया गया है.
पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 80 फीट है. जिसको बनाने के लिए कोलकाता से 15 कारीगर आए हुए हैं. जो पिछले 20 दिनों से दिन-रात काम में जुटे हुए हैं. वहीं 15 फीट ऊंची गणेश जी “कचहरी चौक का राजा” की मूर्ति भटगांव (सारंगढ़) से मंगाया गया है।
पंडाल में विशेषकई आकर्षक सजावट।
जिला मुख्यालय के कचहरी चौक में श्री जाज्वल्यदेव गणेश सेवा समिति द्वारा बताया गया है, कि इस बार थीम कोलकाता के कारीगरों द्वारा पंडाल और फूलों से सजावट के साथ बनाया जा रहा है, जो कि विशेष आकर्षण होगा. वहीं लाइटिंग डेकोरेशन रायगढ़ द्वारा लगाया गया है. भव्यता प्रदान करने अलग-अलग आकर्षक सजावट की तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह भी देख को मिल रहा है।