Friday, May 17, 2024
Homeजांजगीर चांपाजाज्वल्य न्यूज का एक बार फिर हुआ बड़ा असर अर्जुनी गांव...

जाज्वल्य न्यूज का एक बार फिर हुआ बड़ा असर अर्जुनी गांव शराब भट्टी हटाने की घोषणा महिलाओं का संघर्ष का हुआ जीत गांव भर में खुशी का माहौल।

@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

अकलतरा के अर्जुनी में शराब भट्टी हटाने की मांग को लेकर 82 दिनों तक हड़ताल पर बैठने वाले महिलाओं की आखिर जीत हुई । अपनी इस जीत पर महिलाओं ने गांव में विजय जुलूस निकाल कर खुशियां मनाई और आज महिलाओं ने आज आंदोलन स्थान पर खीर पूड़ी बना कर खुशियां मनाई । मिली जानकारी अनुसार अकलतरा के ग्राम अर्जुनी मे खेतों के बीच बनाई गई शराब भट्टी को आखिर प्रशासन ने हटा दिया । बताया जा रहा है कि 28 सितम्बर से आंदोलन पर बैठी महिलाओं की लगातार 82 दिनों तक चलने वाली हड़ताल को देखते हुए प्रशासन ने शराब भट्टी यहां से हटा दी हैं ।आज सुबह 10:00 बजे से ही अकलतरा तहसीलदार जयश्री पथे , सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक , परियोजना अधिकारी जनपद पंचायत अकलतरा सत्यव्रत तिवारी , नायब तहसीलदार अखिलेश विश्वकर्मा ,अकलतरा टीआई ओमप्रकाश कुर्रे स्टाफ सहित सभी विभागों के मुखिया और जिला एस पी कार्यालय से डी एस पी चंद्रशेखर परमा , एस पांडे , एम मिश्रा और अन्य पुलिस उच्चाधिकारी की आमद यहां जुटने लगी थी और महिलाओं के साथ बातचीत शुरू की गयी । पहले तो महिलाओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच अर्जुनी में शराब भट्टी नहीं खुलेगी ,की मांग पर अड़ी रही जबकि आबकारी विभाग का कहना था कि अर्जुनी की महिलाओ की मांग को देखते हुए यहां से शराब भट्टी हटायी जा रही है ।महिलाओं का कहना था कि शराबभट्टी पूरी तरह बंद की घोषणा होनी चाहिए । शराब भट्टी पूरी तरह हटाने की मांग पर आंदोलनरत महिलाओ और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच लंबे समय तक चली बहस के बाद नतीजा यह निकला यहां से शराब भट्टी हटाई जाएगी । सहायक आयुक्त दिनकर वासनिक ने महिलाओं के बीच यह घोषणा कर दी है और पंचनामा बनाकर शासन को भेज दिया है । विदित हो कि शराब भट्टी हटाने की मांग में बैठी महिलाओं द्वारा शराब भट्टी हटाने का लगातार प्राथमिकता से कवरेज किया

र  प्रशासन के संज्ञान में लाने चैनल ने महती भूमिका निभाते हुऐ कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को इस बात का अवगत कराते हुए महिलाओं के उचित मांग कर त्वरित कार्यवाही करने पहल किया जाए जिसमें कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए  आंदोलनरत महिलाओं के बीच सामंजस्य बनाने भरपूर प्रयास किया गया अंततः महिलाओं की जिद के आगे प्रशासन द्वारा शराब भट्टी को अन्यत्र स्थान स्थानांतरित करने निर्णय लिया और आखिर में शराब भट्टी को अर्जुनी गांव से हटाने की घोषणा सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक ने कर दी है ।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular