रायगढ़

नही थम रहा हाँथी की मौत का सिलसिला , आज फिर एक मौत जिम्मेदार कौन ??

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की

रायगढ जिले के जंगलों में जंगली हाथियों का किसी न किसी बहाने अप्राकृतिक मौत लगातार हो रही है। पिछले सालों में वनविभाग की असंवेदनशीलता और लचर व्यवस्था के कारण मौत पहली जिम्मेदारी है। हाथियों और मानव समाज केआपस का द्वन्द ही प्रमुख कारण है। इतने हाथियों के मौत के बाद भी आज तक किसी वन अधिकारी पर कोई कार्यवाही भी नही होना समझ से परे हैं ग्रामीणों के बताए अनुसार घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के आरएफ 1275 अमलीडीह के सुमडा जंगल में शुक्रवार को रात लगभग 1 से 2 बजे मादा हाथी की मौत हो गई। मौत का कारण करेंट लगने से बताया जा रहा है क्षेत्र में छड़ बांधने वाली वाइंडिंग तार बिछाकर करंट लगाने की बात कही जा रही है । जंगल में तार बिछाया जाना और 3 दिनों से हांथी की मौत का पता नही चलना वन विभाग की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगा दिया है ।

Back to top button