Sunday, May 19, 2024
Homeजांजगीर चांपाकेन्द्र सरकार का आम बजट बेरोजगारों को काम और महंगाई को लगाम...

केन्द्र सरकार का आम बजट बेरोजगारों को काम और महंगाई को लगाम देने वाला है – नेता प्रतिपक्ष चंदेल।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

छ.ग. विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आज भारत सरकार द्वारा देश की संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट की प्रशंसा करते हुए इसे बेरोजगारों को काम व महंगाई को लगाम देने वाला बजट बताया है। यह बजट गांव, गरीब व किसानों को समर्पित बजट है, यह बजट देश के विकास को एक नई दिशा प्रदान करने वाला बजट है। नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने इस विकास उन्मुख बजट के लिये देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी व भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा है कि भारत सरकार के इस आम बजट में नये भारत के निर्माण की स्पस्ट झलक दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि भारत की सरकार ने देश के 80 करोड़ लोगों को पुनः 1 वर्ष के लिए मुफ्त खद्यान योजना को जहां एक ओर आगे बढ़ाया है, वहीं अंत्योदय योजना के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान रखा है। किसानों के लिए डिजिटल ट्रेनिंग, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा, जन जातिय समुदाय के भाईयों के लिए एकलब्य विद्यालय का निर्माण, वहीं देश के गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास के तहत 79 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है ताकि गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो सके, वहीं छोटे लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने का प्रावधान इस बजट में किया गया है ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया हो। इस बजट में आम आदमी के बुनियादी सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। सड़क, बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल तथा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिले यह इस बजट का मुख्य आधार है।

नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने वर्ष 2023-24 भारत सरकार के इस आम बजट का स्वागत करते हुए इसे देश के विकास में एक नई इबारत लिखने वाला बजट बताया है। यह बजट संतुलित है तथा समाज के सभी वर्ग के हितों का ध्यान इस बजट में रखा गया है।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular