Thursday, April 25, 2024
Homeसक्तीअवैध शराब विक्रेता को ग्रामीणों ने पकड़ कर कार्यवाही के लिए सैकड़ो...

अवैध शराब विक्रेता को ग्रामीणों ने पकड़ कर कार्यवाही के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,सक्ति

पुलिस -आबकारी की टीम फोन स्विच ऑफ कर कार्यवाही से बचते हुए ।

जैजैपुर – समीपस्थ ग्राम नंदेली में बीते एक फरवरी से पूर्ण शराब बंदी की मुहीम ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्रामीणों द्वारा किया गया था लेकिन अवैध शराब कोंचिए हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं आज शाम ग्राम के ही शराब कोंचिए को ग्रामीणों ने नंदेली – पांडाहरदी के बीच एक ठेले के पास अवैध रूप से शराब बेचते पकड़ा और उसके बाद सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित भीड़ इकट्ठी हो गई जिसमे काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थीं जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि यज्ञेन्द्र चंद्रा भी अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे और आबकारी विभाग के उप निरिक्षक दिलीप प्रजापति और थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से बार बार सूचना देने की कोशिश की गई लेकिन कुछ देर बाद ही दोनों का ही फोन स्विच ऑफ हो गया जिससे शासन-प्रशासन के खिलाफ लोग काफी आक्रोशित नज़र आये ।

आबकारी और पुलिस पर अवैध शराब तस्करों से साँठ -गाँठ का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम में अक्सर शराब बेचने वालों पर कार्यवाही के नाम पर जैजैपुर पुलिस और आबकारी की टीम खानापूर्ती करते हुए आपसी लेन- देन करती है और यही कारण है कि रंगे हाथ शराब तस्करों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी कोई कार्य वाही नहीं करती है जो कि पुलिस और आबकारी दोनों ही विभागों के कार्यशैली से सच भी लग रही है ।
खबर लिखे जाने तक (रात आठ बजकर चालीस मिनट तक) उसी स्थान पर बैठे रहे और भारी संख्या में पुलिस थाने जाने की बात कहते रहे ।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular