Saturday, April 20, 2024
Homeजांजगीर चांपाअवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कुसुम...

अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही करने जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति कुसुम कमल साव ने कलेक्टर से की लिखित शिकायत में अब तक नहीं हो सकी कोई कार्यवाही।

<strong>ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर चांपा</strong>

जांजगीर-चांपा जिला के बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम केराकछार रेतघाट से चैन माउंटेन मशीन से ठेकेदार द्वारा मनमाने व अवैध तरीका से रेत उत्खनन लगातार किया जा रहा है जिस पर अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुआ कार्यालय कलेक्टर से शिकायत बीते माह 7 फरवरी को जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1 एवं सभापति कुसुम कमल साव द्वारा लिखित शिकायत कर रेतघाट संचालक के ऊपर संवैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा था 1 माह बीत जाने के बाद भी खनिज विभाग एवं अन्य किसी जिम्मेदार द्वारा आज पर्यंत तक कार्यवाही नहीं किया गया है साथ ही इस तरह की मशीन से रेत उत्खनन से ग्रामीणों को रोजी-रोटी नहीं मिल पा रहा है जिस पर चैन मशीन चलाने वाले के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में ग्रामीण चक्का जाम जैसे आंदोलन करने रणनीति बना रहे जिसका संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular