जिला मुख्यालय में चोरों के हौसला हुई बुलंद,अब दिनदहाड़े चोर का गिरोह घूम रहे शहर में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सैकड़ों सवाल।
@कैलाश कश्यप जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जांजगीर मुख्यालय में रात्रि कालीन या सुने में बाइक चोरीघर में ताला तोड़ने का सैकड़ों मामला पुलिस के पहुंच अनसुलझा पहेली तो बहुत है,आज दोपहर 12 बजे कोतवाली थाना लिंक रोड में स्कॉर्पियो का कांच तोड़ कर डेढ़ लाख रुपए की दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया गया एसबीआई नैला से पैसा निकाल कर स्कॉर्पियो की डिक्की में रखा था चालक जीवन कश्यप ने गाड़ी खड़ी कर समान खरीदने गया था उसी वक्त मौका देख चोर पहले से रेकी में लगे थे दो युवक गाड़ी का कांच तोड़ कर पैसा निकालने के फिराक में थे चालक ने कांच तोड़ता देख हंगामा मचाते हुए सूझबूझ दिखाया हल्ला होते देख आरोपी बाइक से फरार हो गए घटना के बाद कोतवाली पुलिस पहुंची मौके में सीसीटीवी फुटेज से निकाला जा रहा है बहरहाल अब भी जिला की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी का लाखों का प्रोजेक्ट कागजों में ही सिमट के रह गया और आम लोगों को अपनी समान की सुरक्षा स्वयं को करना पड़ रहा है साथ ही अब तक बड़ी बड़ी चोरियों की पुलिस की पहुंच से बाहर होने की वजह से चोरों के हौसले बुलंद है जिससे लोगों में भय के साथ-साथ पुलिसिया कार्यवाही पर आक्रोश भी है और जांजगीर के अकलतरा रोड में स्थित स्टेट बैंक का एटीएम में तोड़फोड़ किया गया था जिसका सुराग पुलिस अभी तक नहीं लगा पाई है कहीं ना कहीं जांजगीर पुलिस की बड़ी लापरवाही लोग भयभीत हैं
वहीं थाना प्रभारी उमेश साहू का कहना है अभी जांच चल रही है सीसीटीवी फुटेज को निकाल लिया गया है और संदिग्धों पर निगरानी रखे हुए हैं बाहर की टीम का भी जांच में सहयोग लिया जा रहा है जल्द ही चोर हमारे गिरफ्त में होगा।