जांजगीर चांपा

घड़याली आंसू बहाने वाली पत्नी ने शराब  में जहर मिला प्रेमी संग पति को मारने रची साजिश, पति साथ दो अन्य का ज़हरीली शराब पीने से मौत।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर चाम्पा जिला के अकलतरा थाना के परसाही बाना मे जहरीली शराब से तीन लोगो की मौत के मामला मे एडिशनल एस पी अनिल कुमार सोनी ने प्रेस कांफ्रेस लेकर खुलासा किया है ,मृतकों के शार्ट पीएम रिपोर्ट मे शराब मे जहर मिलने की पुष्टि हुई है,,मृतक संत कुमार सांडे की पत्नी जयंती सांडे और प्रेमी प्रेम सागर रत्नाकर ने मिल कर संत कुमार को मारने के लिए देशी शराब मे मिलाया था जहर,,संत कुमार को उसकी पत्नी जयंती ने दी जहर मिला कर शराब,,अकेले पीने के बजाय अपने भाई संजय और जितेंद्र सोनकर के साथ शराब पी थी,,आरोपी जयंती सांडे और प्रेम सागर रत्नाकर के बीच अवैध सम्बन्ध था,जिस बात का पति संत कुमार को पता चलने के बाद करता मारपीट,,पति की प्रताड़ाना से तंग आ कर प्रेमी के साथ शराब मे जहर मिलाई थी,दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है,,

 

Back to top button