जांजगीर चांपा
आंगनबाड़ी में पोषण माह के तहत वजन त्यौहार का आयोजन
अवरीद सेमरा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अवरीद सेक्टर में विविध कार्यक्रमों के साथ वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती और शिशुवती माताओं के लिए गोद भराई एवं अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। साथ ही, पोषण रैली निकाली गई, जहां स्थानीय खाद्य पदार्थों और व्यंजनों का प्रदर्शन कर उनकी पोषकता के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ज्योति नागपाल, खीखबाई, लता कश्यप एवं अन्य सहायिकाओं ने भाग लिया। पर्यवेक्षक रिचा तिवारी ने कार्यक्रम की देखरेख की और माताओं को सही पोषण और आहार के महत्व पर जागरूक किया।
स्थानीय समुदाय ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने में सहयोग दिया।