जांजगीर चांपा

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में मनाया गया “राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस”

 

पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के द्वारा आज दिनांक24 सितंबर 2024 को *राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस* मनाया गया। इस कार्यक्रम में श्री विनोद कुमार अग्रवाल संचालक पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़,श्रीमती अन्नपूर्णा बंसल संचालक(राधाकृष्ण शिक्षा समिति), डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री रजनी साहू (लाइब्रेरियन) के द्वारा किया गया जिन्होंने स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं को क्लैपिंग के पाँच प्रकार बताये तथा बच्चों से अभ्यास भी कराया। उन्होंने विद्यार्थिओं को सामान्य क्लैपिंग, वाओ क्लैपिंग, झकास क्लैपिंग, वेलकम क्लैपिंग तथा लोटस क्लैपिंग का अभ्यास कराया। एन एस एस प्रभारी श्री राजेंद्र विजयवार जी ने पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थिओं को राष्ट्रीय सेवा योजना का संक्षिप्त परिचय दिया तथा स्वयंसेवकों को एन एस एस सम्बन्धित जानकारी की किताबे बाँटी।

इसके साथ ही *”ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया”* थीम के तहत उन्हें स्वच्छ भारत अभियान मे निःस्वार्थ भाव से जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा दी। बॉटनी की सहायक प्राध्यापक डॉ. भावना सोहेल ने विद्यार्थियों को एन एस एस के कर्तव्य बताये। इस कार्यक्रम में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा स्वेता सार्थी ने एक मधुर गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में डॉ राजेश शर्मा प्राचार्य जेएलएन महाविद्यालय नवागढ़, श्री तेरस दिनकर (आई क्यू ए सी प्रभारी), सुश्री सिंपल रजक (उपप्राचार्य आर के एस एस),राजेंद्र कुमार विजयवार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. भावना सोहेल, श्रीमती प्रीति देवांगन,श्री जोहित कश्यप, श्री दीपक चंद्रा, सुश्री धनेश्वरी कुर्रे, श्री अखेन्द्र जांगड़े, सुश्री यशोदा शांते,सुश्री सुसमा (क्रीड़ा अधिकारी) प्राध्यापकगण एवं अर्जुन चंद्रा, हेमा लहरे, अंजली, आरती, स्वेता सार्थी, लक्ष्मीन, दिव्या, हरिशंकर, गौरीशंकर, भूमिका, रुद्र, टीना, तेजस्वानी, शाक्षी, चंचल आदि स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Back to top button