जांजगीर चांपा

केसीसी बनाने के नाम से पटवारी का 5 हजार की रिश्वत मांगने का वीडियो हो रहा है वायरल।

 

जांजगीर चाम्पा जिला में शासन प्रशासन नाम का नाम भी नहीं बचा है,,कर्मचारियों को ना तो जिला प्रशासन का भय है ना शासन की चिंता, उन्हें मतलब है तो सिर्फ पैसे से,, ऐसा ही एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे अकलतरा ब्लाक के अकलतरी गाँव का पटवारी किसान से केसीसी लोंन के दस्तावेज में हस्ताक्षर करने में बदले 5 हजार रूपये की मांग कर रहा है, और पैसा नहीं देने पर किसी भी हालत में लोंन नहीं निकलने देने की धमकी दे रहा है, कुर्सी ने बैठा विडिओ में दिख रहा।

व्यक्ति अकलतरी गाँव का पटवारी शोभा राम पांडेय बताया जा रहा है और उसके सामने बैठा किसान नारायण सिंह अपने बेटे के साथ पटवारी कार्यालय पहुंचा, शुक्रवार को पटवारी ने नारायण सिंह की डेढ़ एकड़ जमीन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड से लोंन निकालने के लिए दस्तावेज तैयार करने अपने कार्यालय बुलाया था,, जहाँ दस्तावेज में दस्तखत करने के बदले 5 हजार रुपए की मांग की, पटवारी के इस मांग का किसान के बेटे ने विरोध किया और शासन की योजना का हवाला देते हुए पटवारी दस्तावेज पास करने की मांग की, जिस पर तैस मे आकर पटवारी ने किसान को कार्यालय से भगा दिया और किसी से भी शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होने की धमकी भी दे दी,, इस विडिओ के वाइरल होने के बाद जिले ने पटवारी के इस कृत्य की चर्चा होने लगी है और किसानो को परेशान करने वाले पटवारी के खिलाफ क्या कार्रवाई होंगी और किसान को kcc लोंन मिल पायेगा या नहीं इस विषय में चर्चा गरमाई हुई है,,

अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस रिश्वतखोर पटवारी के ऊपर किस तरह कार्रवाई करती है।

Back to top button