जांजगीर-चांपा में शहीद एएसपी आकाश गिरीपुंजे को श्रद्धांजलि, अधिकारियों और नागरिकों ने किया नमन

जांजगीर-चांपा।कोंटा (भानुप्रतापपुर) नक्सली हमले में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश गिरीपुंजे को जांजगीर-चांपा जिले में भी आज श्रद्धांजलि दी गई। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने शहीद स्मारक पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर कहा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कहा,
जन्मेजय महोबे, कलेक्टर
“हम आज साथी अधिकारी आकाश की शहादत को सलाम करने पहुंचे हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।”वहीं, नक्सल ऑपरेशन से जुड़े रहे और वर्तमान में जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने शहीद आकाश गिरीपुंजे के साथ बिताए पलों को याद किया।
विजय कुमार पांडेय, एसपी जांजगीर-चांपा ने बताया कि “आकाश को नक्सल क्षेत्र की गहरी जानकारी थी। सर्च प्लानिंग में उनका विशेष योगदान रहता था। काम के दौरान वे बेहद गंभीर और जिम्मेदार अधिकारी थे, जबकि निजी समय में बेहद खुशमिजाज और मजाकिया स्वभाव के थे। आज हम सब उन्हें नमन करते हैं।”शहीद आकाश गिरीपुंजे की शहादत को लेकर पूरे जिले में शोक की लहर है। उन्हें याद करते हुए सभी ने कहा कि उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय के रिटायर जवान जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी गण सहित गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे