जांजगीर चांपा

ब्रेकिंग न्यूज़ जांजगीर-चांपा डीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 रूपेश कुमार को कलेक्टर ने निलंबित।

Jajwlya News की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। खबर के प्रकाशन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निलंबन की अनुशंसा कलेक्टर को भेजी थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने निलंबन का आदेश जारी किया। रूपेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कार्यालय में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे थे।निलंबन आदेश के तहत, निलंबन की अवधि में रूपेश कुमार को नवागढ़ बीईओ कार्यालय में संलग्न किया गया है।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में अनुशासन बनाए रखने का स्पष्ट संदेश गया है।

Back to top button