दोस्त की याद में फ्रेंड्स क्लब के द्वारा किया गया वृक्षारोपण।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
मां मनका दाई की पावन नगरी खोखरा में किया गया वृक्षारोपण कुछ दिन पहले युवा मित्र शुभम थवाईत का स्वर्गवास हो गया था जिसके लिए गांव के नवयुवक एक नई मिसाल के तौर पर उसके याद में मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण और अपने दोस्त के याद में बर,पीपल का पौधा लगाकर उसमें एक चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है इस तरह एक नई सोच के साथ फ्रेंड्स क्लब के सारे मित्रों ने मुक्तिधाम खोखरा में वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि दिया गया, यह कार्य गांव एवं समाज के लिए नई प्रेरणा योग्य होगा, वृक्षारोपण में उपस्थित रहे, अमित थवाईत पवन देवांगन बसंत देवांगन राजेंद्र कुमार पाण्डेय(पूर्व सैनिक) पप्पू राठौर उमाशंकर राठौर पिंकू राठौर पिकू थवाईत हरनारायण देवांगन कमल थवाईत कोमल राठौर अभिषेक चतुर्वेदी अश्वनी दुबे राजकुमार बरेठ सोनू देवांगन सहदेव बरेठ परस श्रीवास और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।