Newsजांजगीर चांपा
भाजपा ने सरप्राइज देते हुए 21 विधानसभा में प्रत्याशियो के नाम किया तय।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ ।
विधानसभा नजदीक आते ही यह कयास लगाया जा रहा था कि भाजपा की रणनीति लगभग सभी सीटों पर कैंडिडेट बदलने की होगी इसी कड़ी को आहे बढ़ाते हुए प्रत्याशी तय किए वही रामविचार नेताम ही अब जारी किए सूची में सबसे पुराने चेहरे दिखाई दे रहा।