शराब पीने से तीन की मौत, फिर दहला जांजगीर चांपा बीते 5 माह में अब तक ज़हरीली शराब से जिला में 8,लोगो की हो चुकी मौत।
ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर सही बन में आज सुबह शराब पीने से तीन लोगों से मौत हो गई परिजन से मिली जानकारी के अनुसार तीनों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और दो सगे भाई ने गांव के ही तालाब में मछली मारने गए थे एवं इसी दौरान एक युवा के के पास जाकर शराब खरीदी और तालाब की पर में बैठकर तीनों ने एक साथ शराब सेवन की 15 मिनट बाद अचानक पेट में दर्द हुआ और तबीयत बिगड़ गई आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी होने से वह अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए इस बीच संजय कुमार सांडे उम्र 41 वर्ष का दो बेटी है 5 से 6वर्ष की संत कुमार सांडे कुमार उम्र 43 वर्ष का 2बेटा 16से 18वर्ष की साथ दो बेटी जो 10से 12वर्ष के ये दोनो सगे भाई की मौत हो गई और तीसरा जितेन्द्र सोनकर उम्र 38 एक 6 वर्ष की बच्ची है वर्ष की गंभीर हालत होने के कारण बिलासपुर रिफर किया जिसका अस्पताल पहुंचते ही मृत हो गया, अकलतरा सीएससी केंद्र परिजनों के साथ-साथ राजनीतिक महकमा के लोग और मृतक के परिजनों द्वारा मुवावजा मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए हैं जिसे पुलिस द्वारा समझाइए लेकिन मृतक के परिजन गमगीन माहौल में एक ओर में शराब बंदी के विरोध कर रहे हैं और पृथक के परिजनों को सम्मानजनक मुआवजा की मांग करते हुए अगर शराब बेचने वालों के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।