News
आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य आर. बी. निराला सस्पेंड
जशपुर जिले के आत्मानंद स्कूल, मनोरा के प्राचार्य आर. बी. निराला को यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। सरगुजा कमिश्नर ने यह कार्रवाई की है। प्राचार्य पर स्कूल की शिक्षिकाओं और छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा, उन पर अपने चेम्बर में छात्राओं से अश्लील गानों पर डांस कराने का भी आरोप था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने तुरंत निलंबन का आदेश जारी किया।जांच जारी है, और प्रशासन ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।