Wednesday, May 8, 2024
Homeजांजगीर चांपागांव से लेकर शहर तक खुले में मवेशी छोड़ने वाले सावधान नही...

गांव से लेकर शहर तक खुले में मवेशी छोड़ने वाले सावधान नही तो पशुपालक होगा दंडित देखिए विडियो।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

छत्तीसगढ़ में खेती किसानी को देखते हुए रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी जब पशुपालक मनमर्जी करते है और पशुओं को खुले में छोड़ देते तब प्रशासन को किसानों और पशुपालकों को बीच में आना पड़ता है और समस्या का समाधान निकालना पड़ता है।

सड़़क पर आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम के लिए जांजगीर-चांपा जिले में जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में पशु पालकों द्वारा सड़कों, सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों में विचरण करते पाए जाने पर संबधित पशुपालकों से जुर्माना वसूला जाएगा और पशुओं को निकटतम कांजी हाउस भेजा जाएगा। इसके लिए गांवों में मुनादी कराई जा रही है। इसके लिए चिन्हांकन किया जाएगा और हर सप्ताह पशुओं की होगी स्वास्थ्य परीक्षण।

Jajwalya News
Jajwalya Newshttps://jajwalyanews.com/
देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है। Email : newsjajwalya@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular