जांजगीर चांपा

हेड़सपुर पंचायत की तत्कालीन सरपंच ने की चुनाव अधिकारी और पुलिस टीम के सामने कीटनाशक दवा सेवन कर आत्महत्या की प्रयास देखिए लाइव वीडियो ।

 

जांजगीर चांपा में पूर्व महिला सरपंच ने किया जहर सेवन आत्महत्या की कोशिश स्थानापन्न को लेकर थीं नाराज,पुलिस, जनपद अधिकारियों पहुंचे थे स्थानापन्न चुनाव कराने,वीडियो आया सामने।जांजगीर चांपा जिले के हेडसपुर गांव की पूर्व महिला सरपंच शांतिबाई चौहान ने स्थानापन्न चुनाव को लेकर नाराजगी जताई और जनपद पंचायत अधिकारियों एवं पुलिस के सामने आत्महत्या की कोशिश करते हुए जहर सेवन किया है। महिला सरपंच को 35 लाख रुपए गबन के आरोप में हटाया गया था। दरसल, जनपद पंचायत बलौदा क्षेत्र के ग्राम हेडसपुर की सरपंच शांति चौहान के ऊपर 35 लाख रुपए का गबन का आरोप लगा था। जिस पर जांच टीम के द्वारा सही पाए जाने पर सरपंच पद से बर्खास्त किया गया था। जनपद पंचायत बलौदा सीईओ ने ग्राम हेडसपुर में स्थानापन्न सरपंच के लिए उप चुनाव करने को लेकर 4 दिसंबर को आदेश जारी किया था। आज गुरुवार की सुबह 11 बजे उप चुनाव कराने जनपद पंचायत अधिकारी और पुलिस टीम पहुंची हुई थी। तभी पूर्व महिला सरपंच शांति चौहान ने उप चुनाव नहीं कराने को लेकर जमकर हंगामा कर चुनाव नहीं कराने की मांग करते हुए आत्महत्या की चेतावनी देते हुए आवेदन दिया। जिसपर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई और अपने साथ जहर लेकर पहुंची,पंचायत भवन में ही अधिकारियो और पुलिस के सामने ही जहर सेवन कर लिया। जहर सेवन करते देख पुलिस टीम ने मौके पर से जहर की बोतल को छीन लिया और उपचार के लिए अस्पताल जाने को कहने पर, अस्पताल नहीं जाने की जिद्द पकड़ कर पंचायत भवन में बैठा गई। जिसके बाद किसी तरह से पूर्व महिला सरपंच को सीएचसी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गयाथा जहां से जिला चिकित्सालय उपचार के लिए रिफर किया गया है जारी है,मौके पर अधिकारियों की उपस्थिति में स्थानापन्न चुनाव को कराया गया है।

Back to top button