जांजगीर चांपा

गौठान ग्राम की सचिवों की होगी अग्निपरीक्षा,अब करेंगे मवेशी की रखवाली,सड़को में दिखी तो होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर-चांपा। सुराजी गांव योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में गौठानों का निर्माण किया गया है ताकि पशुओं का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठानों में गोबर की खरीदी की जा रही है, ताकि पशुपालकों को इससे आमदनी होती रहे। वर्तमान में पशुओं से किसानों की खरीफ फसल की सुरक्षा के लिए गांव-गांव में रोका-छेका चलाए जाने के निर्देशत किया गया है। इसके बावजूद भी मुख्य मार्गो पर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी को गौठान में निरीक्षण करते हुए मवेशियों को निर्धारित समय पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं इसके बाद भी अगर मवेशी मुख्य मार्ग पर पाए गए तो संबंधित सचिव जिम्मेदार होगा और उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि मुख्य मार्गों पर मवेशियों के इकट्ठा या बैठे रहने के कारण आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इससे एक ओर यातायात बेहद प्रभावित होता है तो वहीं तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों से लगी हुई गौठानों में मवेशियों को नियमित रूप से निर्धारित समय पर पहुंचाया जाए। गौठान में मवेशियों के पहुंचने की सतत रूप से मानीटरिंग जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ ही गौठान नोडल अधिकारी भी करें। यह सभी की जिम्मेदारी बनती है कि मवेशी सड़कांे पर न बैठे बल्कि उन्हें गौठान में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। प्रतिदिन गौठान में चरवाहे के माध्यम से गांव के सभी मवेशियों को गौठान में भेजने के लिए मुनादी कराई जाए। उन्होंने कहा कि सभी की जागरूकता से ही सड़कों पर मवेशियों के बैठने, इकट्ठा रहने पर रोक लग सकेगी और मुख्य मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सकेगी। उन्होंने संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव को गौठान में मवेशियों को निर्धारित समय तक रखने, साथ ही यह भी ध्यान रखने कहा कि मवेशी मुख्य मार्ग में इकट्ठा या बैठे न रहे, इसकी सतत निगरानी करें। बावजूद इसके अगर कहीं पर मुख्य मार्ग पर मवेशी एकत्रित या बैठे पाए जाते हैं तो संबंधित सचिव के खिलाफ जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण स्तर में पंचायत सचिव पर जिम्मेदारी जबकि शहर एवं एनएच एकत्रित मवेशियों के लिए अब तक जिम्मेदारी तय नहीं की गई है आने वाले समय में निश्चित रूप से शहरी क्षेत्र और एनएच सड़क पर मवेशी की जिम्मेदारी तय की जाएगी सड़क पर दिख रहे मवेशी को किसी सुरक्षित स्थान में रखने का इंतजाम जल्द होगी।

 

गौठान ग्राम सचिवों की 4 सालों से चल रही है अग्नि परीक्षा गौठान में हर योजना को सफल बनाने एड़ी चोटी की जोर लगाते हुए अब तक पंचायत सचिव कर रही हैं कड़ी मेहनत फिर भी पंचायत सचिव संगठन की मांग पर खरी नहीं उतर सकी कांग्रेस की सरकार पूर्व में भी चुनावी घोषणा सहित गौठान को सफल बनाने संगठन से शासकीयकरण करने की मांग पूरी वादा किया हुआ था जो अब तक पूरी नहीं कर पाए चुनावी वर्ष होने के कारण संगठन को सरकार से भारी उम्मीद से गठान के सभी योजनाओं को सफल बनाने उत्साह पूर्वक कार्य कर नेशनल स्तर में अवॉर्ड दिला प्रदेश की नाम रौशन किया था लेकीन संगठन की मांगों पर मंशानुरूप नहीं हो सका, गौठान ग्राम सचिव पर संगठन किसी तरह सहयोग नहीं करती जबकि 30 से 40 प्रतिशत सचिवों पर यह बोझ है जबकि अन्य पंचायत सचिव को ऐसे कामों का कोई दबाव नहीं ऐसे में गायों को गौठान में एकत्रित करना किसी अग्निपरीक्षा कम नहीं है।

 

Back to top button