PM आवास योजना के नाम पर सरपंच पति कर गया बड़ा झोल,बात गांव में फैली खुल गई पोल।
ग्राम पंचायत चेऊडीह ऐसा पंचायत जहा पांच साल हुए नही और बदल गए तीन सरपंच।
@जयकरण बंजारे जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चेऊडीह के सरपंच पति के ऊपर प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों से पांच हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है ग्रामीणों ने सरपंच पति पर आरोप लगाया है कि जिन लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में है उन लोगों से योजना का लाभ जल्दी दिलाने और लिस्ट में नाम को पहले नंबर में लाने के बदले पांच हजार रूपए लीया गया है ,ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि जिनका नाम लास्ट में है उनसे पांच हजार रुपए मांग कर उनका नाम पहले लाने की बात कहकर सरपंच पति ने पैसा लिया है,साथ ही सरपंच पति हितग्राहियों को डरा रहा है,
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीएम आवास योजना का पैसा हितग्राहियों के खातों में नही डाला गया, जिन हितग्राहियों से सरपंच पति ने पांच पांच हजार रूपए लिए थे उनके खातों में जब आवास योजना का क़िस्त नही डला तो सरपंच पति को हितग्राहियों के द्वारा दिया गया पैसा की बात धीरे धीरे पुरे गांव में फैल गई,जब इस मामले में पत्रकारों ने ग्रामीणों से बात की तो ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चेऊडीह के सरपंच पति कहता है कि सरपंच हालांकि मेरी पत्नी है लेकिन पंचायत का सारा बागडोर मेरे हाथों में है और पंचायत को कैसा चलाना है मैं अपने मन से चलाऊंगा और अपने हिसाब से चलाऊंगा पीएम आवास में जिनको जिनको आवास की सुविधा चाहिए तो सभी को पांच पांच हजार रूपए देना होगा अगर कोई हितग्राही ऐसा नहीं करता है और पांच हजार रूपए देने से इनकार करता है तो पीएम आवास में उसका नाम लिस्ट से कटवा दूंगा या फिर उनको दिए जाने वाला राशि को लेट करवा दूंगा ग्राम पंचायत के कुछ हितग्राहियों ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया है कि अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी किसी प्रकार कहीं से ब्याज में पैसा इकट्ठा कर सरपंच पति को दीया जिसके बाद अभी तक उनके नाम से किसी भी प्रकार का पीएम आवास के लिए पैसा नहीं आया है इसके बारे में पूछने पर सरपंच पति के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जाता है खबर प्रकाशन में आने के बाद शासन प्रशासन सरपंच पति और सरपंच के ऊपर किस प्रकार कार्रवाई करती है यह देखना लाजमी होगा आपको बता दें कि जनपद पंचायत पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चेऊडीह एक ऐसा पंचायत है जहां पर आए दिन इस प्रकार की घटना सामने आती जाती है इस पंचायत में अभी 5 साल पूरे भी नहीं हुए हैं और ग्राम पंचायत का यह तीसरा सरपंच है।
सरपंच पति को शासन प्रशासन का डर नही।
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राही लाभ लेने के लिए ब्याज में पैसा लेकर दिया सरपंच पति को जिसके बाद सरपंच पति अपात्र हितग्राहियों से भी पैसे की मांग करना चालू कर दिया।पांच हजार रुपए दो और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा अगर पैसा नहीं दोगे तो आप लोगों को किसी प्रकार की कोई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिससे साफ जाहिर होता है कि सरपंच पति किस प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना नाम से पात्र अपात्र लोगों से पैसे की वसूली कर रहा है।
सुखराम यादव सरपंच पति ने बताया कि आवास योजना लिस्ट में नाम को आगे लाने के लिए मेरे से पांच हजार रूपए लिया है,और पैसा वापस मांगते है तो गोलमोल जवाब दिया करता है।
शत्रोहन यादव ने बताया कि तुम्हारा नाम लिस्ट में लास्ट नंबर में है उसे पहले नंबर में लाऊंगा करके पांच हजार रूपए लिया है।
वही अजय यादव ने बताया कि मेरे घर में आकर घर वालो से पांच हजार रूपए मांगा,तो हम लोग तीन हजार रुपए दिए है।