आबकारी विभाग कार्यवाही के नाम खानापूर्ति कर मस्त मौला अंदाज में फोटो खिंचाने माहिर।
जांजगीर-चांपा आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त आबकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में ग्राम खरौद मे रंजू यादव उम्र 28 के कब्जे से 8.9 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आब. अधि. की धारा 34(2) 59 क के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार आज ग्राम मौहाडीह में ऋषि यादव के रिहायशी मकान आधिपत्य से 10 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आब.अधि. 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे, आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार, रमेश सिंह सिदार, मुख्य आरक्षक राजेश पाण्डे, मुख्य आरक्षक अनवर मेनन, आरक्षक गणेश चेलकर, मुकेश कुमार शर्मा, रामदुलारी यादव, आरती भारती, देवदत्त जायसवाल, गीता कमल शामिल थे वही आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी जबकि दो आरोपी और नाम मात्र की कार्यवाही कर अपने पीठ थपथपा ने कोई कसर कसर नहीं छोड़ रहे हैं जिला में लगातार अवैध शराब भंडारण अवैध बिक्री और निर्माण की लगातार शिकायत के बाद भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर अपनी पीठ थपथपा रही है विभाग सूत्रों की माने तो कार्यवाही के नाम से शराब बिक्री एवं भंडारण करने वाले लोगों को उड़न दस्ता के टीम अनजान जगह उठा कर ले जाती है और दबाव बनाते हुए कई दिन अज्ञात जगह पर रख परिजनों से अच्छी खासी मोटी रकम ले लेते है और नशा के कारोबार के मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते हुए मोटी रकम वसूली करने की चर्चा जोरों पर है और आरोप लगने के बाद भी कुंभकर्णी निद्रा में आबकारी विभाग सोए हुए हैं जबकि कई तरह की शराब में मिलावट और अन्य गतिविधि की लगातार शिकायत के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही ना होना आबकारी विभाग पर कई संदेश की उंगली उठ रही है।
समाचार बनाना है