जांजगीर चांपा

सीजी एम एससी स्टोर कीपर पर कमीशनखोरी के गंभीर आरोप, श्रमिकों का शोषण जारी,,

 

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां एमएससी स्टोर कीपर रश्मि सिंह पर श्रमिकों से कमीशनखोरी के आरोप लगे हैं। लंबे समय से स्टोर कीपर के पद पर काबिज रश्मि सिंह पर आरोप है कि वह श्रमिकों को मिलने वाली हमाली की राशि में से 2 रुपए प्रति कार्टून की कमीशन वसूल रही हैं।

जानकारी के अनुसार, श्रमिकों को प्रति कार्टून 5 रुपए हमाली के रूप में मिलते थे, जिसमें से रश्मि सिंह द्वारा 2 रुपए की कटौती की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टोर कीपर के नाम से कई बार ट्रांसफर की गई राशि का गलत उपयोग किया गया है, जिससे लाखों रुपए की अनियमितता की गई है।

श्रमिकों ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे की शिकायत सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) से की थी। लेकिन इस शिकायत के बाद शिकायतकर्ता श्रमिकों पर उल्टा कहर बरपा। चंद्र कुमार कुर्रे और दिलेराम कुर्रे नाम के दो श्रमिकों को शिकायत के तुरंत बाद काम से निकाल दिया गया।

तीन साल से प्रताड़ित हो रहे श्रमिकों ने आखिरकार सीएमएचओ से शिकायत करने का साहस किया, लेकिन इसका परिणाम उनके लिए और भी मुश्किल भरा साबित हुआ। श्रमिकों का आरोप है कि वे लगातार कई वर्षों से कमीशनखोरी और शोषण का शिकार हो रहे हैं और अब उनके साथ हुई इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई ने उनकी आर्थिक स्थिति को और भी खराब कर दिया है। मामले की जांच की मांग करते हुए उन्होंने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

इस संबंध में सीएमएचओ श्री मति स्वाति वंदना सिसोदिया ने कहा कि श्रमिको से शिकायत मिलने के बाद संबंधित को नोटिस जारी किया गया है एवं जांच चल रही है जांच के पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

Back to top button