जांजगीर चांपा

14 वर्षीय मासूम बच्चा का 14 घंटे बाद हुआ शव बरामद, कल नहाते समय डूब गया था नहर में।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

14 घंटा बाद 14 वर्षीय बालक नीतीश तिवारी का शव बरामद,,,,

कल शाम 4 बजे के आसपास नहाते वक्त नहर के तेज बहाव में बहा था मासूम,,,,

धुरकोट भैसदा पुल के पास हुआ शव बारामद,पंचनामा के भेजे जायेंगे पीएम के लिऐ,,,,

नहाते वक्त पैर फिसलने से जांजगीर नावागढ़ बड़े नहर में हुआ था हादसा,,,,

स्वामी आत्मानंद स्कूल जांजगीर में कक्षा आठवीं में पढ़ रहा था नीतीश,,,,

अपने दोस्त के साथ शाम 4 बजे नहर में गया था नहाने,,,,

जांजगीर के आईबी रेस्ट हाउस के पास हसदेव नहर के पास की घटना,,,,

बाजार पारा जांजगीर का रहने वाला है बालक नीतीश तिवारी पिता दिनेश तिवारी,,,,

112 की टीम,सिटी कोतवाली पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम लगातार कर रही थीं तलाश,,,,

Back to top button