जांजगीर चांपा
स्कूल जा रही नाबालिग बालिका के अपहरण और दैहिक शोषण का आरोपी गिरफ्तार।
शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को स्कूल जाते समय अपहरण कर दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकाश जांगड़े (उम्र 20 वर्ष), निवासी महका, शिवरीनारायण के रूप में की गई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 भादवि और 04, 06 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी आकाश जांगड़े ने स्कूल जा रही नाबालिग बालिका का अपहरण किया और उसके साथ दैहिक शोषण किया।शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे और पीड़िता को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।