जांजगीर चांपा
घर में अकेली महिला पाकर बिगड़ा युवक का नियत आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल।
अकलतरा के वार्ड नंबर 16 निवासी, सुनील बंजारे उर्फ टिल्ली (उम्र 28), पर एक महिला के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील बंजारे के खिलाफ धारा 333 और 74 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें बताया गया कि सुनील बंजारे ने घर में घुसकर महिला से जबरन छेड़छाड़ की।अकलतरा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि कानून के अनुसार कार्रवाई जारी रहेगी, और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।