News
जांजगीर चांपा के पूर्व कलेक्टर सोनमणि बोरा बने जिले के प्रभारी सचिव 20 वर्ष पूर्व देखे गए सपना होगा साकार ।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को जिलों का प्रभार, राज्य सरकार ने जिलों के लिए प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए है राज्य सरकार अब सरकार योजना के क्रियान्वयन के देख रेख में विकास की नई आयाम को जिला वार प्रभारी सचिव नयुक्त किए गए है जिसमे सोणमणि बोरा जांजगीर चांपा की जिम्मेदारी दी गयी है जो पूर्व में जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी भी निभा चुके है अन्य जिला का प्रभारी सचिव निम्न है,,एसीएस रेणुजी पिल्ले को धमतरी, सुब्रत साहू को दुर्ग, ऋचा शर्मा को बस्तर का प्रभार मनोज पिंगुआ को बिलासपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है प्रमुख सचिव निहारिका बारिक जहां रायपुर की प्रभारी सचिव होंगी