जांजगीर: जिले का सबसे पुराना एनसीसी ट्रूप नम्बर 325 शाउमावि क्र 1 जांजगीर(वर्तमान पीएम श्री सेजेस) में पदस्थ एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी फर्स्ट ऑफिसर के रूप में पद्दोन्नत हुए। यह प्रमोशन डायरेक्टर जनरल (डीजी) एनसीसी नई दिल्ली द्वारा की गई है।पदोन्नति पश्चात उन्हें 1 सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियदर्शन चौधरी एवं सूबेदार मेजर डूंगर सिंह द्वारा तारा (स्टार) लगाया गया। दिनेश ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी काम्पटी महाराष्ट्र में नवबंर-दिसंबर में रिफ्रेशर पार्ट दो कठिन सैन्य प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया था। वे अपनी कंपनी में सबसे युवा प्रशिक्षु भी रहे। प्रशिक्षण का रिपोर्ट बटालियन को 2 मार्च को प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण में देश के अलग-अलग राज्यों से 319 एनसीसी अधिकारियों ने भाग लिया जिसमें दिनेश को 12वां स्थान एवं छत्तीसगढ़ से 1ला स्थान प्राप्त हुआ। इससे पहले उन्होंने ओटीए से 2015-16 में कमीशन एवं 2018 में रिफ्रेसर भाग प्रथम का प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनके प्रशिक्षण से बटालियन एवं विद्यालय के कैडेट्स लाभान्वित हो रहे हैं।
खास लम्हा
👉 बटालियन के सबसे युवा फर्स्ट अफसर हैं दिनेश
👉कमान अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी ने तीन स्टार लगाकर दी शुभकामनाएं
👉एनसीसी को जिले में अलग पहचान देने में रहा है विशेष योगदान
पदोन्नति के दौरान नायब सूबेदार मुकेश कुमार रावत, नायब सूबेदार शेख अब्दुल हमीद, बीएचएम विजेंद्र सिंह, हवलदार पुष्पेंद्र सिंह, महेश पाटिल, अविनाश कुमार, यशवन्त सिंह, धर्मेंद्र कुमार, क्लर्क कॉन्तु कुमार, भूपेंद्र बघेल, बलराम सूर्यवंशी, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक अनुराग तिवारी, शिक्षक डुगेन्द्र शुक्ला एवं हुलेश्वर उपस्थित रहे। इस अवसर पर फर्स्ट अफसर दिनेश ने बताया कि वे कैडेटों के सर्वांगीण विकास एवं उन्हें बेहतर नागरिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे। बटालियन द्वारा दिये गए दायित्वों का निर्वहन करते करेंगे। उनकी पदोन्नति से शिक्षकों एवं कैडेटों में हर्ष है।