पटवारी संघ का ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार: विरोध में काला ड्रेस कोड अपनाने का निर्णय

रायपुर, 12 दिसंबर 2024: छत्तीसगढ़ पटवारी संघ ने ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने 7 दिसंबर 2024 को रायपुर स्थित हनुमान मंदिर मठपुरैना में आयोजित बैठक में यह बड़ा फैसला लिया। बैठक में पटवारी संघ ने अपनी समस्याओं और मांगों के समाधान की दिशा में कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया।
पटवारी संघ के प्रतिनिधियों ने इस फैसले के तहत जिले के एडीएम (अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ऑनलाइन कार्य प्रणाली से उत्पन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए सरकार से इसके स्थायी समाधान की मांग की गई।
काला ड्रेस कोड में होगा विरोध प्रदर्शन
बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पटवारी हर सोमवार को काले ड्रेस कोड में सरकारी कार्य करेंगे। यह काला ड्रेस कोड उनके विरोध का प्रतीक होगा। साथ ही, विरोध स्वरूप जिला मुख्यालय पर जाकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम भी तय किया गया।
पटवारी संघ के सदस्यों ने बताया कि ऑनलाइन कार्य प्रणाली के कारण उनका कार्यभार अत्यधिक बढ़ गया है। साथ ही, समय पर संसाधनों की अनुपलब्धता, खराब तकनीकी सुविधाओं और अन्य प्रशासनिक समस्याओं के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संघ ने यह भी कहा कि ऑनलाइन प्रणाली में पारदर्शिता और कुशलता लाने के नाम पर पटवारियों पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा है।
ऑनलाइन कार्य प्रणाली का सरलीकरण: तकनीकी खामियों को दूर करते हुए इसे सरल और सुगम बनाया जाए।
संसाधनों की उपलब्धता: पटवारियों को आवश्यक उपकरण जैसे कंप्यूटर, इंटरनेट, और तकनीकी सहायता प्रदान की जाए।
कार्यभार में कमी: अनावश्यक कार्यों का बोझ कम किया जाए।
पटवारी संघ ने यह भी संकेत दिया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो विरोध प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा। इसमें चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का विस्तार करने की योजना शामिल है।