बोलेगा बचपन’ अभियान के तहत हटा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन”मंच पर बोलने से बच्चों में झिझक होती है दूर, आत्मविश्वास को मिलता है बढ़ावा कलेक्टर।

कलेक्टर आकाश छिकारा के नेतृत्व में बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने और उनकी झिझक को दूर करने के उद्देश्य से ‘बोलेगा बचपन’ अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन हटा के ऑडिटोरियम में हुआ, जिसमें विभिन्न विकासखंडों से चयनित विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कविता पाठ, पुस्तक वाचन, तात्कालिक भाषण, निबंध लेखन, वाद-विवाद और आत्म-परिचय जैसी विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर ने प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा कि “बोलेगा बचपन अभियान बच्चों में आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति कौशल को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे बच्चों को मंच पर बोलने की झिझक दूर होती है, जो उनके भविष्य में सफलता के लिए आवश्यक है।”कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी , जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थितरहे।