News

रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया पटवारी, ACB ने किया गिरफ्तार।

बलरामपुर राजपुर तहसील के हल्का क्रमांक 12 में पदस्थ पटवारी पवन पांडे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी ने रिकॉर्ड दुरुस्त करने के नाम पर 12 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।शिकायत मिलने के बाद ACB ने जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पवन पांडे पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।

ACB अधिकारियों ने बताया कि पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और आम लोगों ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम बताया है।स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कीजाएगी।

Back to top button