छात्रों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
जिले के छात्रों और उनके अभिभावकों को आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए पूर्व छात्र नेता भवानी सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में प्रदेशभर के स्कूलों में छात्रों के आधार आईडी तैयार किए जा रहे हैं, लेकिन जिले में अधिकांश छात्रों को आधार सुधारने में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
मुख्य समस्याएं
1. छात्रों की जन्मतिथि और नाम में सुधार के लिए जन्म प्रमाणपत्र अनिवार्य है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश छात्रों के पास यह प्रमाणपत्र नहीं है।
2. जन्म प्रमाणपत्र बनवाने की प्रक्रिया जटिल और समय-साध्य है, वहीं जिला सांख्यिकी विभाग द्वारा अनुपलब्धता प्रमाण पत्र जारी करने में टालमटोल किया जाता है।
3. आधार सुधार के लिए छात्रों और अभिभावकों को बार-बार केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
ज्ञापन में रखी गई मांगे:
1. तहसीलदार द्वारा आदेशित जन्म प्रमाणपत्र को शीघ्र और सरल प्रक्रिया में जारी किया जाए।
2. जिला सांख्यिकी विभाग को निर्देश दिया जाए कि छात्रों के सभी आवेदन समय पर निपटाए जाएं और ग्रामीण अभिभावकों को परेशान न किया जाए।
3. आधार सेंटरों को स्कूलों में शिविर लगाकर छात्रों के आधार कार्ड बनाने और सुधारने का निर्देश दिया जाए।
4. स्कूलों में आधार आईडी बनाने की समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि सभी छात्र अपने दस्तावेज सही करवा सकें।ज्ञापन सौंपते समय भवानी सिंह ने कहा, “यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो गरीब और ग्रामीण छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। बिना आधार और आईडी के उनकी पढ़ाई में बाधा आएगी, और यह छात्रहित में उचित नहीं है।”इस अवसर पर मनोज नारंग, दिग्विजय सिंह बंजारे, गुलशन समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे। ज्ञापन में जिला प्रशासन से इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई है।