सेवा सहकारी समिति के नवमनोनीत अध्यक्षों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से लिया आशीर्वाद
जांजगीर। जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र और जिले की सेवा सहकारी समितियों में अध्यक्ष पद पर मनोनीत कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधान सभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर नवमनोनीत अध्यक्षों ने मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यकर्ताओं ने चंदेल के मार्गदर्शन और प्रेरणा के प्रति आभार प्रकट किया, जिससे उन्हें यह जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिला। चंदेल ने सभी नवमनोनीत अध्यक्षों को उनके पद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवा सहकारी समितियां किसानों और ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी से समिति के माध्यम से क्षेत्र के विकास और किसान हित में ईमानदारी और समर्पण से कार्य करने का आग्रह किया।इस अवसर पर समिति के कई कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं के उत्साह और प्रतिबद्धता ने क्षेत्र में सहकारी समितियों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जगाई है।