जिला अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक ब्यास कश्यप का प्रयास
जांजगीर। जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने अपने रायपुर प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की और जिला चिकित्सालय जांजगीर तथा बी.डी.एम. शासकीय चिकित्सालय चांपा में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत बनाने की मांग की।विधायक कश्यप ने मंत्री से कहा कि जिला चिकित्सालय जांजगीर वर्तमान में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल है, लेकिन बेड की कमी के चलते मरीजों को अक्सर बिलासपुर और रायपुर जैसे शहरों में रेफर करना पड़ता है। उन्होंने अस्पताल को अपग्रेड कर 220 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाने की मांग की। इस पर मंत्री जायसवाल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय को जल्द से जल्द 220 बिस्तरों में अपग्रेड किया जाए।
मेडिकल कॉलेज का मार्ग प्रशस्त
अस्पताल के अपग्रेड होने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर बढ़ेगा और अगले वर्ष से मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई भी शुरू की जा सकेगी। ज्ञात हो कि जांजगीर-चांपा जिले के कुटरा गांव में मेडिकल कॉलेज संचालन की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है, और इसका भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जनता ने किया धन्यवाद
जिला अस्पताल की अपग्रेडेशन की घोषणा के बाद नगरवासियों ने विधायक ब्यास कश्यप के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और रेफरल की समस्या खत्म होगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार
विधायक के इस कदम से न केवल जिले के मरीजों को राहत मिलेगी, बल्कि मेडिकल कॉलेज के संचालन से क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।