News

चार बेटियों ने निभाई पुत्र धर्म पिता का खुद किया अंतिम संस्कार समाज में हो रही बेटियों की नेक काम की प्रशंसा

 

 

संदीप कश्यप @:सक्ती जिले के घिवरा गांव में बेटियों ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया जो समाज के लिए मिसाल बन गया। मृतक सीताराम कश्यप, जिनके कोई पुत्र नहीं थे, उनके चारों बेटियों ने स्वयं आगे बढ़कर अपने पिता का अंतिम संस्कार किया।सीताराम कश्यप के निधन के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने अंतिम संस्कार के एवज में जमीन की मांग की। इस पर बेटियों ने स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए पिता के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का निर्णय लिया।बेटियों ने खुद अपने पिता के कफन-दफन की सभी रस्में पूरी कीं, यह साबित करते हुए कि पुत्र और पुत्री के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उनकी इस पहल से पूरे गांव में उनकी सराहना हो रही है।यह घटना समाज को एक गहरा संदेश देती है कि बेटियां भी हर जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं, चाहे वह परिवार की हो या परंपरा की।

 

Back to top button