News
11KV बिजली लाइन की चपेट में आने से घायल हुआ राजमिस्त्री
कोसमंदा (चांपा): चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां 11KV बिजली लाइन की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री झुलस गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेमलाल कश्यप, जो पेशे से राजमिस्त्री हैं, अपने घर का निर्माण कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह बिजली लाइन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए।घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने 112 की सहायता से घायल हेमलाल को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बिजली के तार काफी नीचे हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।