आधा घंटा से एंबुलेंस फंसी जाम में, नहरिया ऑटो डील और गणपति ऑटोमोबाइल बारातियों की लापरवाही बनी कारण ।
शादी का सीजन शुरू होते ही खोखसा इलाके में जाम की समस्या गंभीर रूप ले रही है। नहर से ओवरब्रिज तक दर्जनों गाड़ी एजेंसियों द्वारा सड़क किनारे बेतरतीब से खड़ी गाड़ियां और पार्किंग की अव्यवस्था के चलते शुक्रवार को एक एंबुलेंस आधे घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रही और सायरन बजता रहा लेकिन न बाराती गाड़ी निकालने में सहायक बनी न हॉटल की गार्ड कुछ कर सके इस दौरान ड्रीम प्वाइंट होटल में बारातियों की भीड़ और उनकी लापरवाह पार्किंग ने हालात और बदतर कर दिए। सड़क पर खड़ी गाड़ियों और आसपास के वाहन चालकों की बेपरवाही से जाम इतना घना हो गया कि एंबुलेंस को बाहर निकालना चुनौती बन गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गाड़ी एजेंसियों द्वारा नियमों की अनदेखी और मनमाने ढंग से वाहन खड़े करने की वजह से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। साथ ही शादी के सीजन में बारातियों द्वारा पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था न किए जाने से स्थिति और विकट हो रही है।
यातायात विभाग को कार्यवाही की जरूरत
इस पूरे मामले में स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि गाड़ी एजेंसियों की मनमानी पर लगाम लगाई जाए और सड़क किनारे खड़े किए गए वाहनों को हटाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाए।अब देखना यह होगा कि यातायात विभाग इस समस्या के समाधान के लिए क्या कदम उठाता है। शादी के सीजन में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस रणनीति की आवश्यकता है। आखिर में यातायात जवान और पुलिस टीम पहुंच बड़ी मशक्कत से जाम हटाने और एंबुलेंस निकालने सफल हुए ।