News

शासकीय कन्या हाई स्कूल नरियरा में साक्षरता सप्ताह का आयोजन।

 

अकलतरा। शासकीय कन्या हाई स्कूल, नरियरा, विकासखंड अकलतरा में साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और साक्षरता दर को बढ़ावा देना है। इसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें चित्रकला, निबंध लेखन, नारा लेखन, भाषण, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, गीत, और नृत्य जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य श्री पंचराम पटेल, कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह, श्री दिनेंद्र कुमार मानसर, श्रीमती किरण गुलहरे, श्री प्रशांत कुमार पटेल, श्री छत्रपाल सिंह कौशिक, श्रीमती विजयलक्ष्मी पांडेय, श्री शुभकरण सिंह राज, श्रीमती कल्पना चंदेल, चंद्रशेखर साहू तथा समस्त छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित थे। साक्षरता सप्ताह के माध्यम से शिक्षा के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे छात्रों और ग्रामीणों में जागरूकता का संचार हुआ।

Back to top button